कटनी : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल में पदस्थ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बुधवार 30 अप्रैल को कटनी प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम और वीवीपैट के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह और निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने वेयरहाउस का निरीक्षण करने के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती परस्ते से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

Leave a Reply