कटनी : जल गंगा संवर्धन अभियान से प्राचीन कुंआ की मरम्मत एवं साफ-सफाई कर पुर्नउद्धार किया गया। प्राचीन कुंआ से पूरा गांव पानी पीता है और आसपास के इलाके में जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जिले में जल संरक्षण की दिशा में कई अनूठे कार्य हो रहे हैं। प्रदेशव्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान से रीठी विकासखंड के ग्राम देवगांव के प्राचीन कुंआ की मरम्मत एवं साफ-सफाई कर पुनरुद्धार के कार्यों का संपादन मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया। ताकि इस कुंआ के माध्यम से जल संरक्षित किया जा सके और आस-पास के क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। शहर से सटे इलाके में स्थित यह कुंआ पानी की पूर्ति करने का एक अच्छा माध्यम है। राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इस करीब दो सौ साल पुराने कुंआ का चयन किया गया था। कुंआ क्षेत्र के आस-पास रहने वाले रहवासियों को कुंआ संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया और सभी को अपने-अपने घरों में वर्षा जल को संधारित कर सोक पिट के माध्यम से भूमि के भीतर संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया।
सफलता की कहानी 200 साल पुराने कुंआ का हुआ जीर्णाेद्धार

















Leave a Reply