Advertisement

 बैडमिंटन के क्षेत्र में उपलब्धियाँ हासिल करने नहीं रुके अनिरुद्ध

ग्वालियर : छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने का जज्बा ग्वालियर के युवा अनिरुद्ध सिंह चौहान ने दिखाया है। मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में 15 वर्ष आयु युगल वर्ग में गोल्ड ट्रॉफी जीतकर न केवल परिवार का बल्कि ग्वालियर का नाम भी रोशन किया है। 

अनिरुद्ध सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पिछले कई वर्षों से नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में अपने कोच श्री हिमांशु चौधरी के नेतृत्व में अपने खेल को निखार रहे थे। एकलव्य खेल परिसर में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय को जब जानकारी मिली कि इसी खेल मैदान से अनिरुद्ध ने प्रदेश स्तर पर अपनी उपलब्धि हासिल की है तो उन्होंने अनिरुद्ध को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि नगर निगम के अधिकारियों और कोच को यह भी कहा कि जो भी युवा खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निगम की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग भी किया जाए, ताकि ग्वालियर के युवा खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से न केवल ग्वालियर का बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। 

अनिरुद्ध चौहान ने मंदसौर में आयोजित सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर निगम उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल विभाग श्री सतपाल सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी सुश्री विजेता चौहान सहित उनके कोच श्री हिमांशु चौधरी और उपस्थित खिलाड़ियों ने तालियाँ बजाकर नवयुवक खिलाड़ी की हौसला अफजाई की। श्री अनिरुद्ध चौहान एकलव्य खेल परिसर में खेल रहे युवा खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *