छिन्दवाडा : जिले के विकासखण्ड जुन्नारदेव के नगर परिषद दमुआ में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए जनहित में प्याऊ की शुरुआत की गई है। यह पहल मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत की गई, जिसमें जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन के मार्गदर्शन तथा जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रश्मि चौहान के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 11 की नगर विकास प्रस्फुटन समिति ने अहम भूमिका निभाई।
एमपी ग्राउंड मंडी मार्केट वार्ड क्रमांक 14 स्थित जिम के पास इस प्याऊ का शुभारंभ विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने की उपस्थिति में किया गया, जिससे राहगीरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को पीने के शुद्ध पानी की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक ने लोगों से आग्रह किया कि गर्मी के मौसम में यात्रा करते समय पानी की बोतल साथ रखें, हल्का भोजन करें और तरल पदार्थों का सेवन करें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों सहित स्थानीय वार्ड के सदस्य अनिल धुर्वे, राहुल ठाकुर, मुकेश बेलवंशी, बबली सिंह, निखिल साहू, शकील खान, हरप्रीत सिंह, सिद्धार्थ, सद्दाम और वीरेंद्र सिंह परमार आदि की उपस्थिति रही। सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं ने इस जनहित कार्य को मानव सेवा का उदाहरण बताते हुए इसे आगे भी जारी रखने का आह्वान किया।
Leave a Reply