राजगढ़़ : मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को तीन दिन और दो रात के शैक्षणिक टूर पैकेज का विशेष पुरस्कार दिया गया। इस दौरे के अंतर्गत विद्यार्थियों ने भीमबैठका की विश्वप्रसिद्ध शैलचित्र गुफाएं, मढ़ई का जैवविविधतापूर्ण वन्य क्षेत्र तथा पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़, द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानंद स्कूल राजगढ़ तथा तृतीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर की टीमों ने प्राप्त किया।
इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान क्विज मास्टर श्री राधेश्याम पुरबिया एवं श्रीमती दीपा दुबे विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर विद्यार्थियों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक महत्व से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं, जिससे छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ।इस प्रेरणादायक पहल के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग की सराहना की जा रही है, जिसने विद्यार्थियों को प्रदेश की धरोहरों से रूबरू कराने का अवसर प्रदान किया।
Leave a Reply