राजगढ़़ : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की मासिक कार्ययोजना एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजीव म. आप्टे के मार्गदर्शन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणद्वारा गुरूवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय राजगढ़ में विशेष जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन को विधिक प्रावधानों से अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री देव दत्त द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की गई कि, यदि उन्हें कोई भी ऐसा बच्चा दिखाई देता है जिससे कि बाल श्रम कराया जा रहा हो, तो वे तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें, ताकिबच्चे का भविष्य बचाया जा सके, उसे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। साथ ही जिसके द्वारा बाल श्रम कराया जा रहा है, उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके, क्योंकिबाल श्रम से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है और वे जीवन में कई बुरी आदतों के शिकार हो जाते हैं।
जागरूकता रैली का आरंभ मुख्य अतिथि श्री देव दत्त द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रम विभाग के पदाधिकारी श्री सौरभ गुप्ता, श्री मनोज चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री श्यामबाबू खरे, सामाजिक सदस्य श्री अरूण सातलकर, श्री साकेत शर्मा उपस्थित रहे।
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एवं गतिविधि का आयोजन श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वयंसेवी संस्था अहिंसा वेलफेयर सोसायटी के समन्वय से किया गया। रैली में कार्यालय से संबंद्ध लीगल एड डिफेंस काउंसेल- न्याय रक्षक, पैरालीगल वालेंटियर-अधिकार मित्र, श्रम विभाग के पदाधिकारी, स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सहभागिता की गई।
Leave a Reply