भोपाल : मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में विख्यात बुंदेली लोक गायिका श्रीमती उर्मिला पाण्डेय और समूह द्वारा बुंदेली लोकगायन की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती पाण्डेय ने सरस्वती वंदना, देवीस्तुति, बुंदेलखंड का महिमागान, संस्कार गीत और ऋतु गीत की प्रस्तुति दी। सह-गायिका श्रीमती नेहा तिवारी और अनामिका पाण्डेय के साथ ढोलक पर श्री महेंद्र चराग, तबला पर श्री मधुरेंद्र आनंद, पैड पर श्री गुलशन तिवारी और बैंजो पर श्री घनश्याम वंशकर ने संगत दी।
कार्यक्रम में आवासीय आयुक्त श्रीमती रश्मि अरुण शमी, मध्यप्रदेश शासन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी तथा दिल्ली में निवासरत मध्यप्रदेश के मूलनिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Leave a Reply