Advertisement

कलेक्टर सिंह ने चिंतामण जवासिया स्थित शाफ़्ट 2 में उतरकर टनल निर्माण का कार्य देखा

उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विज़न अनुरूप सिंहस्थ 2028 का अनुभव श्रद्धालुओं के लिए भव्य और दिव्य बनाने के लिए और मां शिप्रा को स्वच्छ और अविरल बनाने निर्माणरत कान्ह क्लोज़ डक्ट परियोजना के कार्य का सोमवार दोपहर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने योजनांतर्गत निर्माणाधीन चिंतामण जवासिया स्थित शाफ़्ट 2 में उतरकर टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्य की प्रगति लक्ष्यनुसार करने,कार्य में गुणवत्ता और मापदंडों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने डक्ट से नीचे उतरकर टनल के अंदर जाकर टनल निर्माण कार्य का जायजा लिया।     

       निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्ट्रेटा क्लासीफिकेशन के अनुसार टनल का कार्य करने और सभी कार्यों में सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि टनल में पानी निकालने और एयर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अभी तक लगभग 3.45 किमी टनल निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है उसमें आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है।   

     निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मयंक सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *