बालाघाट : कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों से सतत सम्पर्क कर उन्हें फसलों की बोआई से लेकर रोपा लगाने के बारे में तकनीकी जानकारी दे रहा है, जिससे किसान फसलों का अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके। इसी कड़ी में कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री दिव्या पटले ने किरनापुर में कृषक भुनेश्वर सिल्हारे के खेत में मौके पर मौजूद रहकर धान के पौधों में नैनो डीएपी के द्वारा जड़ उपचार कराया और अपने सामने रोपा लगवाया। कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री दिव्या पटले द्वारा कृषक भुनेश्वर सिल्हारे को धान किस्म जीराशंकर का बीज प्रदाय किया गया है। दिव्या पटले ने बताया कि नैनो डीएपी से जड़ उपचार कराने से पौधे बीमारियों एवं कीट व्याधियों से सुरक्षित बचे रहते हैं और इस उपचार से पौधे को पोषक तत्व भी मिलते हैं। कृषक भुनेश्वर ने बतायाकि उसे धान के पौधों की जड़ उपचार पद्धति के बारे में जानकारी नहीं थी। कृषि विस्तार अधिकारी दिव्या पटले द्वारा खेत में मौके पर मौजूद रहकर धान के पौधों का जड़ उपचार कराया गया है। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें भी कुछ नया सीखने का अवसर मिला है।
कृषि विस्तार अधिकारी दिव्या पटले ने नैनो डीएपी से जड़ उपचार की तकनीक बतायी

Leave a Reply