इन्दौर : इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना की पहल पर महिलाओं की भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)” प्रारम्भ हुआ हैं। मातृधरा अभियान के अंतर्गत “नारीशक्ति से प्रकृति को शक्ति” की थीम पर में एक विशेष फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रकृति संरक्षण का संदेश रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने जल, वायु, पृथ्वी, वृक्ष, वन्यजीव आदि से संबंधित विभिन्न रूपों को अपनाकर उनके महत्व को दर्शाया। परिधानों और अभिनय के माध्यम से उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रकृति और नारीशक्ति एक-दूसरे की पूरक हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और प्रकृति संरक्षण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी लिया।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “नारीशक्ति जब जागरूक होती है, तो समाज और पर्यावरण दोनों को सकारात्मक दिशा मिलती है।” उन्होंने मातृधरा अभियान के तहत इस पहल को समयानुकूल और प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन से जागरूकता और सृजनात्मकता का वातावरण बना और छात्राओं ने यह सिद्ध किया कि वे प्रकृति की रक्षक और संवाहक दोनों हैं।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोर डूंडिया, पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया थांदला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा में, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला, हाईस्कूल हुडा, कन्या शिक्षा परिसर रोटला एवं अन्य विद्यालयों में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

















Leave a Reply