Advertisement

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने रायसेन जिले में शिक्षकों को वनमाली शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा रायसेन जिले के लगभग 150 शिक्षकों को वनमाली शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह आयोजन शिक्षकों के समर्पण और शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायसेन के पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.डी. रजक, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, विश्वविद्यालय के डीन एडमिशन, डॉ. अनिल तिवारी, डायरेक्टर एडमिशन श्री अक्षत शुक्ला जी आईसेक्ट के श्री संतोष उपाध्याय जी एवं आईसेक्ट रायसेन के जिला प्रबंधक श्री रामपाल जी उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में श्री पंकज पांडेय ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि वे भी शिक्षक बनना चाहते थे, किंतु भाग्य ने उन्हें एक अलग राह पर अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का योगदान समाज निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है और उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।

इस अवसर पर श्री डी.डी. रजक ने कहा कि शिक्षक ही भविष्य की नींव रखते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रेरित करते रहने का आह्वान किया।

वहीं डॉ. संगीता जौहरी ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। शिक्षकों के सम्मान से समाज में शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ता है।

कार्यक्रम में रायसेन जिले के सभी ब्लॉकों- रायसेन, बेगमगंज, गैरतगंज, गौहरगंज, सिलवानी, उदयपुरा, बरेली और बाड़ी से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रायसेन जिले के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *