Advertisement

जापान में भारतीय राजदूत कार्यालय प्रमुख ने किया दो दिवसीय ‘नमस्ते इंडिया समारोह2025’ का शुभारंभ,

टोक्यो के कोमात्सुगावा पार्क में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय प्रमुख आर मधुसूदन एवं मैडम अन्नपूर्णा ने विकसित भारत रन में एक पेड़ मां के नाम लगाने दिया संदेश

टोक्यो,जापान(यतीन्द्र अत्रे) l शनिवार 27 सितंबर को योयोगी पार्क में जापान में भारतीय राजदूत कार्यालय  के प्रभारी एवं प्रमुख श्री आर मधु सूदन और मैडम अन्नपूर्णा ने ‘नमस्ते इंडिया 2025’ के दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया। यह महोत्सव भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला भारत के बाहर सबसे बड़े भारतीय महोत्सवों में से एक है। उदघाटन अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दल ने अने-ना लोक नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह के अंतर्गत योयोगी पार्क में भारतीय व्यंजनों एवं नियमित दिनचर्या के लिए उपयोगी सामान से सजे स्टालों में न सिर्फ भारतीय बल्कि जापानियों के साथ कईं अन्य देशों के नागरिक भी आनंद लेते दिखाई दे रहे थे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाए गए मंच से सुबह से देर शाम तक एक के बाद एक मनभावन नृत्यों प्रस्तुतियां निरन्तर चलती रहीं, जिनमें स्थानीय भारतीय कलाकारों के साथ जापानी कलाकारों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

एक पेड़ मां के नाम  लगाने हेतु दिया संदेश

टोक्यो के कोमात्सुगावा पार्क में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  श्री आर मधु सूदन, प्रभारी डी’एफ़ेयर एवं मैडम डॉ. अन्नपूर्णा ने टीम इंडिया और प्रवासी भारतीयों के साथ विकसित भारत रन में भाग लिया l  कार्यक्रम में श्री मधुसूदन ने अपने संबोधन में विकसित भारत – समृद्ध, समावेशी और सतत – की आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता  तथा सेवा पखवाड़ा  पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से एक पेड़ माँ के नाम” में योगदान देने के लिए संदेश दिया l अंत में उपस्थित जन समूह ने एकजुट  हो राष्ट्र निर्माण और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *