विदिशा : राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विदिशा में सत्र 2025-26 के युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय युवा उत्सव के प्रथम दिन साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इनमें वक्तृता (भाषण), वाद-विवाद एवं प्रश्नमंच की प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.डी. अहिरवार ने कहा कि युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को एक मंच उपलब्ध करवाती हैं। इनमें चयनित छात्राएं जिला स्तर पर प्रतिभाग करती हैं। वहां से विश्वविद्यालय स्तर और राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। प्राचार्य ने भाषण और वाद-विवाद के लिए ज्वलंत मुद्दों को विषय के रूप में महत्त्व देने की बात की। उनका कहना था कि ये बहसें और विचार समाज तक पहुंचने चाहिए। हमारा उद्देश्य यही होना चाहिए। प्रतियोगी छात्राओं ने स्वदेशी और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय पर भाषण कला का परिचय दिया एवं वर्तमान टैरिफ व्यवस्था का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने विचार और तर्क प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में विषय विशेषज्ञ के रूप में आदर्श महाविद्यालय विदिशा के प्राचार्य डॉ. ब्रह्मदीप अलूने, प्रो. रवि रंजन एवं डॉ. सीमा चक्रवर्ती ने अपने विचार रखे।
युवा उत्सव प्रभारी डॉ. विनीता प्रजापति द्वारा कार्यकम का संचालन करते हुए छात्राओं को इसका उद्देश्य बताया। कार्यक्रम का संयोजन अस्मुरारी नंदन मिश्र ने किया। साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ. संध्या जैन एवं समिति के द्वारा किया गया।
Leave a Reply