तपती दोपहरी में जनसेवा अभियान में कलेक्टर ने लगाई चौपाल

जनसेवा शिविरों का लिया जायजा,बांटे जाति,जन्म,नामांतरण व खसरा के दस्तावेज

खरगोन /मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत बुधवार से जिले में शिविर आयोजित होना प्रारम्भ हो चुके है। इन शिविरों में 67 सेवाआंे से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। गुरुवार को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गोगांवा और सनावद तहसील के गांवों में शिविरों के दौरान हो रहे कार्यांे की ताजा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान जाति, जन्म, नामांतरण और खसरा नकल भी वितरित की। कलेक्टर श्री वर्मा का ठिबगांव खुर्द में अनोखा रूप देखने को मिला। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ खुलकर वार्तालाप करते हुए नामांतरण और बंटवारे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भगवान विट्ठल और शोभाराम विट्ठल दो भाई सहमति से बंटवारा करवाना चाहते है। दोनों भाइयों का आपस प्रेम देखकर तारीफ की। दोनों भाइयों का नामांतरण पत्र मौके पर ही प्रदान किया। बंटवारे कराने के निर्देश दिए। ठिबगांव खुर्द और डोंगरगांव में जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र नामांतरण और खसरे की नकल भी वितरित की। कलेक्टर श्री वर्मा ने डोंगरगांव के सचिव के पास रिकॉर्ड नहीं होने की स्थिति में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान खरगोन एसडीएम श्री ओएन सिंह, बड़वाह एसडीएम श्री बीएस कलेश, गोगांवा नायब तहसीलदार श्री रामप्रकाश अहिरवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *