मतदान दलों की वापसी शुरू, पुष्पहारों से किया गया स्वागत

जबलपुर। लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त कराने के बाद मतदान सामग्री जमा करने के लिए पोलिंग पार्टियों का जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सामग्री वापसी स्थल पर पहले केन्‍ट विधानसभा क्षेत्र का मतदान दल पहुँचा। इस मतदान दल में सभी मतदान कर्मी महिलायें थीं। रात करीब सवा आठ बजे पहुंचे। इस मतदान दल की सभी सदस्‍यों का पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया गया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के मतदान केंद्र क्रमांक 38, 39, 40 और 97 के ये मतदान दल मतदान सामग्री वापस करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे थे। मतदान कराकर सामग्री करने पहुँचे मतदान दलों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर और हार पहनाकर किया गया। सामग्री वापसी स्थल पर मतदान दलों के लिये चाय, कॉफी, जलजीरा, नींबू पानी, पना, छांछ दी गई। इसके साथ ही प्रत्‍येक मतदान दल को सफलतापूर्वक चुनाव संपन्‍न कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शाम को जेएनकेव्‍हीव्‍ही परिसर पहुंचकर मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । श्री सक्सेना, अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर श्रीमती प्रीती यादव और सभी एआरओ सहित संबंधित अधिकारी सामग्री वापसी स्थल पर देर रात तक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *