चार विभाग के संयुक्त जांच दलों ने भीकनगांव में खाद्य पदार्थों के जांचे नमूने

खरगोन। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशन में राजस्व, नापतौल, नगर पालिका, एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के संयुक्त दल ने बुधवार को भीकनगांव में खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। संयुक्त दल ने सुबह 9 बजे से प्रारंभ कर दोपहर 3 बजे तक खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान कृष्णा बर्फी सहित 155 किलो मावा मिलावट की आशंका होने पर जप्त कर 8 नमूने लिए गए। जांच के दौरान विक्रेता द्वारा बताया गया कि मावा खरगोन से क्रय किया गया था। दल ने भीकनगांव मेन रोड़ पर स्थित राम भरोसे होटल से 150 किग्रा मावा जप्त कर 2 नमूने मावा और 1 नमूना गुलाब जामून का लिया। वहीं जय अम्बे स्वीट्स से 5 किग्रा बर्फी मावा जप्त कर 1 मावा का और 2 बर्फी के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसके अलावा बोरगांव नमकीन एवं स्वीट्स से मावा और सोनपापड़ी के नमूने लिए हैं।
नापतौल विभाग ने प्रतिष्ठानों पर दर्ज किए प्रकरण
प्रतिष्ठानों पर संयुक्त जांच के दौरान नापतौल विभाग ने राम भरोसे होटल पर तौल उपकरण असत्यापित व मसाला मठरी के पैकेट पर कस्टमर केयर का नंबर न होने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 18 (1)/ 36 (1) तथा 24/33 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं बोरगांव नमकीट एंड वेपर्स पर बादाम के पैकेट पर एमआरपी नहीं पाये जानेपर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 18(1)/36 (1) का प्रकरण दर्ज किया है। कार्यवाही में तहसीलदार सुश्री निधि वर्मा, नायब तहसीलदार श्री कृष्णा पटेल सीएमओ श्री मोहन सिंह अलावा, नापतौल अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री मयूरी डोंगरे तथा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *