प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दस हजार पहुंची, देश में 7वां सबसे संक्रमित राज्य बना मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार (10049) हो गया है। यह अब देश में 7वां सबसे संक्रमित राज्य है। हालांकि प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली से काफी बेहतर है। अब तक 6892 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2.20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 4.45% ही पॉजिटिव मिले हैं।
18 जिलों में मौतें दो या इससे भी कम

दतिया (1), नरसिंहपुर (0), शिवपुरी (0), सीधी (0), टीकमगढ़ (1), आगर-मालवा (1), झाबुआ (1), शहडोल (0), सिंगरौली (0), बालाघाट (0), सीहोर (2), उमरिया (1), गुना (1), मंडला (1), आलीराजपुर (1), हरदा (0), कटनी (0), सिवनी (0)।

17 जिलों में अभी 20 कम संक्रमित

नरसिंहपुर (18), शिवपुरी (17), सीधी (17), टीकमगढ़ (16), आगर-मालवा (15), झाबुआ (13), शहडोल (3), सिंगरौली (12), बालाघाट (11), सीहोर (11), उमरिया (10), गुना (9), मंडला (5), आलीराजपुर (6), हरदा (3), कटनी (3), सिवनी (2)।

एक दिन में कब सबसे ज्यादा-सबसे कम

447 सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे 17 अप्रैल को
03 दिन एक भी मौत नहीं हुई ढाई माह में

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *