प्राइवेट नर्सिंग होम/प्राइवेट अस्पताल/क्लीनिक/अन्य प्राइवेट प्राइवेट प्रेक्टिशनर के द्वारा ओपीडी एवं ईमरजेंसी सेवायें निरंतर दी जा रही है

दमोह। सभी प्राइवेट नर्सिग होम/प्राइवेट नर्सिग होम/क्लीनिक की कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तुलसा ठाकुर ने सभी प्राइवेट नर्सिंग होम/प्राइवेट नर्सिंग होम /क्लीनिक को प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 03 तक ओपीडी संचालित करने एवं ईमरजेन्सी सेवायें 24 घण्टे चालू रखने निर्देशित किया है। आमजन के द्वारा फोन से संपर्क कियें जाने पर तत्काल आवश्यक सुझाव या परामर्श प्रदान किया जाये।

आदेश के परिपालन में सभी नर्सिंग होम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बताया है कि उनके द्वारा दोपहर 12 बजे से 03 तक ओपीडी संचालित की जा रही है एवं ईमरजेन्सी सेवायें प्रारंभ है। जिसकी जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई गई, जिसमें सभी नर्सिंग होम संचालित पाये गये।
कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई है, कि उन्हे प्राइवेट डाक्टरों के द्वारा ईलाज नहीं प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील है कि अगर किसी प्राइवेट डाक्टर के द्वारा ईलाज से मना किया जाता है, तो उसकी लिखित जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दमोह में दर्ज कराये। शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित चिकित्सक के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी। किन्तु झूटी शिकायत या अफवाह फैलने वाले व्यक्ति के विरूद् पुलिस में एफ.आई.आर.दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *