विदेशों में फंसे भारतीय वतन को लौटेगें

भारत सरकार की बड़ी योजना, 14800 लोगों को वापस लाने के लिए 64 फ्लाइट्स संचालित होंगी

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना की भारत में रफ्तार बढ़ती जा रही है। देश भर में 1 मई से लेकर 5 मई के बीच में 13106 नए मामले सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश इस बीमारी के मरीजों की संख्या 46433 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में यह अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत के आंकड़े हैं।

इसी बीच भारत सरकार ने कोरोना महामारी के कारण अन्य देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत विदेशों में फंसे 14,800 लोगों को वापस लाने के लिए आने वाले सप्ताह तक कम से कम 64 फ्लाइ‍ट्स संचालित की जाएंगी। इस योजना की शुरुआत बुधवार से होगी। विशेष उड़ानें अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) को भेजी जाएंगी।

आपको बता दें कि इनमें से अधिकांश उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएंगी। लोगों को वापस लाने के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा और इन विशेष फ्लाइट्स में 200 से 300 यात्रियों को ही बैठने की इजाजत दी जाएगी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,000 के पार पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में यह अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत के आंकड़े हैं।

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *