वाप्कोस के कर्मचारियों द्वारा कलियासोत रिजरवायर एवं चार इमली तालाब पर की गई सफाई

भोपाल। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के तत्वावधान में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े (16 मार्च से 31 मार्च 2019) के अंतर्गत WAPCOS भोपाल के युवा इंजीनियर्स, ऑफिसर्स एवं कर्मचारियों द्वारा दिनांक 24-03-2019 को कलियासोत रिजरवायर के किनारे की सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि कलियासोत रिजरवायर के किनारे पूजा सामग्री, प्लास्टिक पॉलीथीन एवं थर्माकोल की प्लेटों की वजह से बोहोत प्रदूषण फैल रहा है। वाप्कोस की टीम ने बताया कि यह स्थान सैलानियों के लिए सुंदर है लेकिन कांच की टूटी बोतल, मूर्तियॉं एवं फूल मालाऐं न केवल इसकी सुंदरता को धूमिल करते हैं बल्कि पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा है। पानी के किनारे मुंडन के पश्चात छोड़े गए ब्लेड के टुकड़े एवं बाल प्रचूर मात्रा में पाये गये। इन ब्लेड के टुकडों से मछली पानी के जंतुओं को नुकसान पहुंचता है। अतः वाप्कोस की टीम ने कचरे के साथ साथ कांच के टुकडों, ब्लेडों, टूटी हुई मूर्तियों को पानी से बाहर निकाला। करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वच्छता के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु योगदान दिया। इसी के साथ चार इमली तालाब पर भी प्लास्टिक पॉलीथीन, जल कुंभी एवं कचरा निकाल कर उसको स्वच्छ किया गया। वाप्कोस द्वारा जल निकायों को स्वच्छ रखने का जो बीड़ा उठाया गया है वह अत्यंत सराहनीय है।

रपट – राघवेन्द्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *