पीएम मोदी कोपनहेगेन पहुंचे भारतीय समुदाय को संबोधित किया

कोपनहेगेन। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को डेनमार्क (Denmark) के कोपनहेगेन (Copenhagen) में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने डेनमार्क के विभिन्न शहरों में बसे भारतीयों से भारत की संस्कृति और संस्कार को जीवंत रखने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि समावेशी और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ताकत है जो हमें हर पल जीवंतता की भावना देती है … यह कोई भी भाषा हो सकती है, लेकिन हम सभी की संस्कृति भारतीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों से संवाद के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें कही। आईए जानते हैं कोपनहेगन में पीएम मोदी द्वारा भारतीयों से कही गई सर्वश्रेष्ठ बातें…

पीएम मोदी ने कहा कि एक भारतीय, दुनिया में जहां कहीं भी जाता है, वह अपने काम की भूमि के लिए, उस देश के लिए ईमानदारी से योगदान देता है। जब मैं विश्व के नेताओं से मिलता हूं तो वे भारतीयों के शांतिपूर्ण और मेहनती स्वभाव के बारे में बताते हुए कभी नहीं थकते। समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की ताकत है।

पीएम मोदी ने डेनमार्क में दिया चलो इंडिया का मंत्र…

उन्होंने कहा कि मैं अपने डेनिश दोस्तों से कहना चाहता हूं कि वे भारत आएं और ग्रह की समस्याओं के उत्तर संयुक्त रूप से खोजें। उन्होंने भारतीयों का आह्वान किया कि आपको अपने कम से कम पांच दोस्तों को भारत आने के लिए प्रेरित करना चाहिए … और लोग कहेंगे ‘चलो इंडिया’। ये है वो काम जो आप सभी ‘राष्ट्रदूत’ को करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत अपने नागरिकों को गरीबी से बाहर निकालता है, तो दुनिया भर में गरीबी कम हो जाती है। जब भारत में गरीबों को आवास, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और वित्तीय समावेशन जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं, तो यह दुनिया के कई देशों को एक नया विश्वास देता है।  साभार-एषियानेट समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *