Advertisement

देर शाम कलेक्टर-एसपी ने किया शहर का भ्रमण

     जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
     कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कर्फ्यू के तहत लगाये प्रतिबंधों का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान उन्होंने मालवीय चौक, गोलबाजार, रानीताल, दमोहनाका, मिलौनीगंज, चारखम्बा, बहोराबाग, घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती, तीन पत्ती, ब्लूम चौक, गोरखपुर और ग्वारीघाट का भ्रमण किया।
     अधिकारीद्वय ने ब्लूम चौक पर रिक्शा चालकों से रू-ब-रू होकर उन्हें प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संगठनों एवं नगर निगम के सहयोग से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उनके हाथ सेनिटाइज कराये गये तथा स्वच्छता बरतने की सलाह भी उन्हें दी गई। कलेक्टर एवं एसपी ने बाद में ग्वारीघाट में नर्मदा तट पर जीवन यापन कर रहे भिक्षुओं से भी सीधे संवाद किया और उनसे भी भोजन व्यवस्था की जानकारी ली।  श्री यादव ने इस मौके पर इन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी तथा अधिकारियों को इन्हें मास्क और साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये,  ताकि वे जरूरी सावधानी बरत सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *