भोपाल। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के नए निर्देश के बाद अब अगस्त के साथ ही सितंबर में भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। इसके बाद न तो गणेश प्रतिमाएं बैठ पाएंगी और न ही ताजिए आदि निकल सकेंगे। पहले यह रोक सिर्फ अगस्त में ही जारी की गई थी। इस संबंध में लवानिया ने सोमवार रात नए आदेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया कि कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कोई भी धार्मिक कार्य, त्योहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी।
साभार – pradeshkidhadkan.com
















Leave a Reply