Advertisement

63 वर्षीय बुजुर्ग महिला द्वारा कोरोना पीडि़तों की सहायता हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए किया दान

गरीबों के लिए दिए मास्क स्वरूप 21 तोलिया, 5,551 रूपये

राजगढ़। महामारी का रूप ले चुका कोरोना संक्रमण भयावहता के चरम पर पहुंच रहा है। पीडि़तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस हेतु जहां पीडि़तों की सहायतार्थ बड़े-बड़े नेता, अभिनेता एवं व्यवसायी आगे आये हैं। वहीं जिले में निवासरत लकवे से ग्रसित 63 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि दान कर एक अनुकरणीय योगदान किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश की सरकारें एवं प्रशासन लगातार कार्यो में लगा हुआ है एवं कंप्लीट लॉक डाउन कराने हेतु कवायद जारी है। करोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पीडि़तों की सहायता हेतु राहत कोष के जरिए सहायता राशि एकत्रित की जा रही है और पीडि़तों को हर संभव मदद दिए जाने के प्रयास लगातार जारी हैं। महिला द्वारा खिलचीपुर के थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र धाकड़ से राहत कोष में सहायता राशि देने की मंशा जाहिर की यह सुनकर पुलिस टीम बुजुर्ग महिला के पास पहुंची तो उनकी परिस्थिति देखकर मन में श्रद्धा के भाव आ गए, लकवे से ग्रसित होने के कारण महिला सपोर्ट स्टैंड के माध्यम से चलने को मजबूर हैं, फिर भी दान करने की इच्छा शक्ति निश्चित रूप से जन सामान्य को भी इस मुश्किल वक्त में पीडि़तों की सहायता के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। श्रीमती सुशीला बाई साहू पति गोपाल दास साहू निवासी खिलचीपुर के द्वारा थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश पुलिस को गरीबों को वितरित करने के लिए मास्क स्वरूप 21 तोलिया दी गई, साथ ही 5,551 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए भी दिए, सहायता राशि पूर्व उन्होंने एक श्रीफल भी भेंट किया, श्रीफल भेंट करने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि अच्छे काम की शुरुआत हमेशा श्रीफल भेंट कर ही की जाती है, अतः सुशीला जी द्वारा की गई शुरुआत निश्चित रूप से काफी सराहनीय है जिससे और भी लोगों को पीडि़तों की सहायता हेतु प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। सुशीला जी द्वारा दिया गया योगदान निश्चित रूप से अनुकरणीय पहल है। राजगढ़ पुलिस उनके द्वारा की गई पुलिस की हौसला अफजाई के लिए हमेशा ऋणी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *