बैतूल। जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे के निर्देशन में जिले में समस्त विकासखण्डों में चिकित्सा दलों का गठन किया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी डॉ. अजय मांडवे को बनाया गया। जिले में कुल 52 दलों का गठन किया गया।
डॉ. बरडे के अनुसार उक्त दल अपने क्षेत्र में बाहर से आए हुए व्यक्तियों/श्रमिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि का वितरण अपने-अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर डोर टू डोर जाकर करेंगे एवं किए गए कार्य की सूचना प्रतिदिन नोडल अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
डॉ.बरडे ने बताया कि संचालनालय एवं संभागीय आयुष अधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद शाहपुर की ग्राम पंचायत रामपुर माल में औषधि वितरण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें ग्राम सरपंच से संपर्क कर बाहर से आए हुए 18 व्यक्तियों, जिसमें तमिलनाडु भोपाल, आठनेर ब्लॉक बैतूल से लगभग 18 व्यक्ति आए थे, उन्हें 7 मार्च से 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन किया गया था। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिता राय एवं उनकी टीम के द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। ग्राम रामपुरमाल में 06 अप्रैल 2020 को 1260 होम्योपैथी औषधि का वितरण किया गया, शेष लाभार्थियों को औषधि का वितरण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आयुष विभाग के अंतर्गत आने वाली समस्त संस्थाओं मे रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद औषधि संशमनी वटी, त्रिकटु चूर्ण, अणु तेल एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
आयुष विभाग द्वारा आयुष चिकित्सा दल बनाकर हो रहा दवाओं का वितरण

Leave a Reply