विदिशा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन के तहत विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे विभाग जिनके द्वारा निराकरण में आशातीत सफलता प्राप्त नहीं की जा रही है। उन विभागों के जिलाधिकारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट में तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा एसडीएम द्वारा अनुविभाग स्तर पर की जाएगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के 12 विभाग जो डी-ग्रेड में शामिल हैं इन विभागों के अधिकारियों पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र जिस स्तर पर निराकरण संभव है को निराकृत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदेन जो मांग संबंधी हैं उन्हें फोर्स क्लोज कराया जाए। विभागीय अधिकारी हर रोज अपने स्तर पर आवेदनों की समीक्षा करना शुरू करें और निराकरण की अद्यतन स्थिति से हर रोज अवगत कराएं।
सीएम हेल्पलाइन आवेदनों की समीक्षा

Leave a Reply