शाजापुर। पंचायतीराज दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मु कश्मीर के ग्राम पंचायत पल्ली जिला सांबा से राष्ट्र के नाम उद्बोधन दिया गया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त होने पर जोर दिया।
शाजापुर जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में भी विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही ऐजेण्डा अनुसार मुख्यत: आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों का शत प्रतिशत पंजीयन, अमृत सरोवर के निर्माण पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर चर्चा, किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्धत कराया जाना, ग्राम पंचायतों द्वारा अधिरोपित किये जाने वाले करों पर चर्चा, हर घर नल से जल उपलब्ध कराये जाने पर भी चर्चा की गई। ग्राम सभा के दौरान पानी के सदुपयोग, उसके संरक्षण, हर घर जल का संकल्प पारित किया जाकर वंचित किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने बाबत प्रस्ताव भी पारित किया गया। उल्लेखनीय है कि वंचित किसानों के क्रेडिट कार्ड के लिए 24 अप्रैल 2022 से 1 मई 2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम उद्बोधन

Leave a Reply