विदिशा। पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला ने नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में सभी बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि ऑनलाईन फर्जी भुगतान प्रक्रिया की शिकायतें थानों में प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों की जांच प्रक्रिया व फर्जी भुगतान रोकने में बैंकर्स क्या सहयोग कर सकते हैं कि जानकारी बैंकर्स से संवाद कर प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक डॉ शुक्ला ने इस प्रकार के फर्जी भुगतान पर त्वरित कार्यवाही कर फर्जी भुगतान त्वरित प्रतिबंधित हो। इसके लिए ऑनलाईन सूचनाएं संप्रेषित करने में बैंकर्स का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हर एक बैंक में एक-एक जानकारी रखने वाले कर्मचारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए ताकि बैंकिंग फर्जी भुगतान के आवेदनों पर सुगमता से निराकरण की कार्यवाही सम्पन्न हो सके। पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने अब तक जिले में विभिन्न थानों में ऑनलाइन फर्जी भुगतान आहरण करने अथवा बिना अनुमति के फर्जी तरीके से शॉपिंग हो जाना इस प्रकार की प्रक्रिया से ठगे गए भुगतान के पैसे कैसे वापिस आएं। क्या-क्या कार्यवाही त्वरित हो ताकि आम आदमी फर्जी ऑनलाईन की प्रक्रिया से बच सके। उन्होंने प्रत्येक एटीएम व बैंक के सीसीटीवी के फुटैज आवश्यकता पड़ने पर अबिलंव उपलब्ध कराए जाएं ताकि कार्यवाही शीघ्र हो सके। पुलिस अधीक्षक डॉ शुक्ला ने जागरूकता युक्त स्टीकरों को चस्पा कराने पर बल दिया साथ ही बैंकर्स उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए पृथक से सेल गठित करे। बैठक में लीड बैंक ऑफिसर श्री चन्द्र शेखर सहित अन्य बैंकर्स प्रतिनिधियों ने फर्जी ऑनलाईन भुगतान की प्रक्रिया को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने के अलावा ईमेल आईडी के माध्यम से तुरंत खाता ब्लॉक करने पर सहमति व्यक्त की है।
फर्जी भुगतान रोकने में बैंकर्स सहयोग करें – पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply