बालाघाट। बालाघाट नगर के खिलाड़ियों एवम श्रमजीवी वाटिका के सदस्यों ने कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में सहयोग करने के उद्देश्य से 11 हजार रुपये की राहत राशि स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जसबीर सिंह सौंधी के नेतृत्व में खिलाड़ी श्री इंद्रजीत भोज एवम श्री रजनीश राहंगडाले ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य को रेड क्रॉस सोसायटी में जमा करने हेतु सौपी है। बालाघाट जिले में अभी तक एक भी कोरोना पाजेटिव नही है। इसी तरह शासन प्रशासन आम जन के साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेगा तो नि:संदेह हम यह लड़ाई जीत सकते है। अपने घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करे। यही सार्थक उपाय है।
खिलाड़ियों एवम श्रमजीवी वाटिका की ओर से रेडक्रास में जमा कराने कलेक्टर को सौंपा 11 हजार रुपये का चेक

Leave a Reply