ग्वालियर। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सम्पूर्ण देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान राजस्थान प्रदेश के कोटा शहर में अध्ययन हेतु गए प्रदेश के बच्चों को वापस उनके घर लाने हेतु ग्वालियर से 150 बसें कोटा के लिये रवाना की गई हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एसएएफ ग्राउण्ड से बसों को रवाना करते समय निर्देशित किया है कि कोटा से बच्चों को लाते समय कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी जरूरी उपाय अवश्य किए जाएं। इन बसों के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के जो बच्चे कोटा में अध्ययनरत हैं उन्हें उनके जिले तक पहुँचाया जायेगा।
एसएएफ मैदान पर नगर निगम के माध्यम से पहले सभी बसों को सेनेटाइज किया गया। इसके पश्चात बस के ड्रायवरों को पीपीई किट भी प्रदान की गई। सभी बसों के साथ एक-एक सुरक्षा अधिकारी भी साथ भेजा गया है।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने भी एसएएफ ग्राउण्ड पहुँचकर बसों को रवाना करने के पूर्व बरती जा रही सावधानियों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी बस संचालकों को भी हिदायत दी कि बसों को जाते और आते समय पूर्ण सावधानी बरती जाए। किसी भी स्थिति में सवारियों को बस में बैठने की अनुमति नहीं दी जाए। सुरक्षा के सभी प्रबंध अपनाते हुए बच्चों को सुरक्षित उनके गृह जिले तक पहुँचाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने भी सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बसों को कोटा तक ले जाने एवं बच्चो को लेकर उनके गृह जिले तक पहुँचाने की जो जवाबदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन पूर्ण गंभीरता और निष्ठा के साथ करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
नगर निगम के अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के नेतृत्व में निगम के अमले ने सुबह ही सभी बसों को सेनेटाइज किया। इसके लिये फायर का पूरा अमला फायर गाड़ियों एवं जेटिंग मशीन के साथ मैदान पर रहकर बसों का सेनेटाइजेशन कार्य पूर्ण किया।
प्रदेश के बच्चों को वापस लाने हेतु 150 बसें कोटा रवाना हुईं

Leave a Reply