भोपाल । जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) में आयोजित 4 दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। विभागीय विद्यालयीन मासिक पत्रिका ‘सरसवाणी’ के लिए क्षमतासंवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के 23 जनजातीय बाहुल्य जिलों के 25 ई.एम.आर.एस. से आए 98 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के अवसर पर प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने प्रतिभागियों से वर्चुअल संवाद किया व उन्हें पत्रिका के संबंध में मार्गदर्शन दिया। समापन समारोह में उप-सचिव जनजातीय कार्य मीनाक्षी सिंह उपस्थित रहीं और उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा तैयार दीवार अखबार, कहानी, कविताएं, चित्र, पोस्टर आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर ई.एम.आर.एस. के प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को योगा और जुंबा जैसी अतिरिक्त गतिविधियों के साथ जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण भी करवाया गया। प्रतिभागियों को गोविंदपुरा स्थित समाचार-पत्र प्रकाशन स्थल का भ्रमण भी करवाया गया जहां उन्होंने प्रकाशन की बारीकियों को समझा। कार्यशाला के दौरान 4 दिन एकलव्य फाउंडेशन के सदस्यों व विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जनजातीय विद्यार्थियों ने सीखी विद्यालयीन बाल पत्रिका ‘सरसवाणी’ निर्माण की बारीकियां

Leave a Reply