गणतंत्र दिवस के पावन दिवस पर प्रधानमन्त्री जी द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा “ अभियान में जल जीवन मिशन से जुड़े, मध्यप्रदेश जल निगम के क़रीब 100 युवाओं ने चार इमली लेक की सफ़ाई की। अमेय फाउंडेशन तथा गोल्डन पिक्सेल के सौजन्य से लेक की सफ़ाई के साथ साथ स्वच्छता के संदेश को आस पास के लोगों तक पहुँचाया।
डॉ. उदय रोमन के नेतृत्व में स्वच्छता के इस कार्य में मध्य प्रदेश जल निगम में जल जीवन मिशन से जुड़े कर्मचारियों एवं कंसलटेंट्स ने ना केवल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में एक ग्रामीण अंचल में जाकर जलाशयों की सफ़ाई का प्रण भी लिया। उल्लेखनीय है कि हर राष्ट्रीय त्योहार, गणेश विसर्जन, दुर्गाजी के विसर्जन एवं दीपावली जैसे अन्य त्योहारों के पश्चात गोल्डन पिक्सेल की यह टीम शाहपुरा लेक, विसर्जन घाट एवं चार इमली तालाब के किनारों की सफ़ाई पिछले 7 वर्षों से करती आ रही है। स्वच्छता के इस पावन कार्य में अमेय फाउंडेशन के श्री ए. के. विश्वकर्मा एवं श्री जोशी, मध्यप्रदेश जल निगम से श्री राघवेंद्र तिवारी एवं ऋषि पाठक ने अपना सक्रिय योगदान दिया। भोपाल नगर निगम के भी कचरे को तुरंत वैन द्वारा स्थल से दूर ले जाने में समय पर अमूल्य योगदान दिया गया। गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में मिस करिश्मा साहू द्वारा गीत गाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
Leave a Reply