खण्डवा। कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने श्रमायुक्त मध्यप्रदेश द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर खण्डवा जिले के लिए उच्च कुशल, कुशल, अकुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल से 30 सितम्बर 2024 की अवधि के लिए घोषित की गई है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा घोषित महंगाई भत्ते की दरों के अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 2024 से आगामी 6 माहों के लिये अकुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 9575 रूपये अथवा प्रतिदिन 319.17 रूपये, के अलावा 2225 रूपये प्रतिमाह अथवा 74.17 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह अकुशल श्रमिकों को 11800 रूपये प्रतिमाह अथवा 393 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 10571 रूपये अथवा प्रतिदिन 352.37 रूपये, के अलावा 2225 रूपये प्रतिमाह अथवा 74.17 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को 12796 रूपये प्रतिमाह अथवा 427 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। कुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 12294 रूपये अथवा प्रतिदिन 409.80 रूपये, के अलावा 2225 रूपये प्रतिमाह अथवा 74.17 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह कुशल श्रमिकों को 14519 रूपये प्रतिमाह अथवा 484 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।
उच्च कुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 13919 रूपये अथवा प्रतिदिन 463.97 रूपये, के अलावा 2225 रूपये प्रतिमाह अथवा 74.17 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। उच्च कुशल श्रमिकों को 16144 रूपये प्रतिमाह अथवा 538 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।
Leave a Reply