भोपाल। (दिनेश दवे) देश एवं देशवासियों की रक्षा हेतु अपनी जान हथेली पर रख कर एवं अपने परिजनों से दूर रह कर देश की सीमा पर तैनात सेना के वीर जवानों की कलाइयां रक्षाबंधन के त्योहार पर खाली नहीं रहें, इसी विचारधारा के साथ ‘सैनिकों के लिए राखियां’ अभियान के अंतर्गत अर्श विमेन एंड एनवायरनमेंट वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा बैरागढ़ स्थित विमल विद्या मन्दिर डी. के. वी. कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मे कलात्मक राखियां बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के बच्चे सम्मिलित हुए। बच्चों द्वारा बनाई गईं समस्त राखियों को टीम के द्वारा कोरियर के माध्यम से भारतीय सेना के सैनिकों तक अतिशीघ्र पहुंचाया जाएगा। प्रतियोगियों को दो श्रोणियों, कक्षा पहली से चैथी एवं कक्षा पांचवीं से बारहवीं में रखा गया था। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर खुशबू जैन व अलीना, द्वितीय स्थान पर अनामिका व इक्रा, तृतीय स्थान पर अर्शी व उमेर रहे। पुरस्कार वितरण भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अंकित जोशी जी, विद्यालय की प्राचार्या हर्षिता शास्त्री जी एवं अर्श फाउंडेशन के संस्थापक शिवम गोहदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अर्श फाउंडेशन की तरफ से विकास अहिरवार, सौरव बाथम, आर्यन चैहान एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply