ग्वालियर जिले में भी “शक्ति अभिनंदन अभियान” शुरू

ग्वालियर । ग्वालियर जिले में भी महात्मा गाँधी जी की जयंती 2 अक्टूबर से “शक्ति अभिनंदन अभियान” शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन “महिला स्वावलंबन और सशक्तिकरण पर गाँधी जी के विचार” विषय पर ग्वालियर स्थित शक्ति सदन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ज्ञात हो राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह अभियान 11 अक्टूबर तक चलेगा। 

संगोष्ठी में मौजूद प्रतिभागियों को गाँधी जी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को आवश्यक बनाने के लिए किए गए कार्यों और विचारों से परिचित कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह जादौन ने इस विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही अपेक्षा की कि महात्मा गांधी जी के विचार से महिलाओं और बालिकाएं अपने जीवन को सशक्त एवं स्वावलंबी बना सकती हैं।  

सहायक संचालक श्री राहुल पाठक ने महात्मा गांधी जी के आर्थिक स्वावलंबन के प्रतीक चरखा और खादी विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि किस प्रकार महात्मा गांधी जी ने चरखे को विदेशी शासन के विरुद्ध अपना हथियार बनाया। साथ ही उसे महिलाओं को आर्थिक रोजगार से जोड़ने का कार्य भी किया । 

कार्यक्रम में अखिल भारतीय सामाजिक स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष श्री के जी दीक्षित के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भागीदारी को महात्मा गांधी जी द्वारा किस प्रकार से आगे बढ़ाया गया था। इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

महात्मा गांधी जी द्वारा महिला शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में परियोजना अधिकारी श्रीमती दीपिका रावत द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं को शिक्षा के माध्यम से स्वयं को सशक्त करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं द्वारा भी अपने विचार साझा किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *