विदिशा : धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा का 150 वां जन्म जयंती वर्ष पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन पिछलें दिनों विदिशा जिला मुख्यालय पर भी हुआ है। जिसमें जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा हितलाभों का वितरण किया गया है।
रविंद्र नाथ टैगोर संस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व कन्या पूजन कर किया गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश सहरिया जनजाति वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्री फूल सिंह सहरिया ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा जिले में सहरिया जनजाति वर्ग के नागरिकों को घर बैठे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। यह पहले कभी संभव नहीं हुआ था ।उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के नागरिकों को पूर्व में दिए गए पट्टे व वन भूमि पर काबिज होने के दस्तावेज और प्रदान किए जाएं ।
प्रदेशाध्यक्ष श्री फूल सिंह ने कहा कि शासन हमारे वर्ग जो बच्चों स्कूल नहीं जा पा रहे उनके लिए ऐसी व्यवस्था करें की उनका लगाव शिक्षा के प्रति बढ़े उन्होंने सजातीय नागरिकों से कहा कि विकास मुखी के इस सुनहरे अवसर का अधिकार से अधिक लाभ उठा कर स्वयं को मजबूत करें और समाज को विकास रुपी मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम को श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्री कैलाश रघुवंशी ने भी संबोधित किया ।
सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई में तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुनिश्चित किए गए थे।
अनावरण
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य श्री श्री संदीप सिंह डोंगर ने साठ साठ लाख की लागत से बनाए जाने वाले चार समुदायिक भवन निर्माण कार्यों की शिलापट्टिका का अनावरण किया।
हितलाभ वितरण
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, सहरिया जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह सहरिया ,विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी श्री संदीप सिंह डोंगा के अलावा अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर हितलाभों का वितरण प्रतीक स्वरूप किया गया है ।
स्टालों का जायजा
रवींद्रनाथ टैगोर संस्कृत भवन ऑडिटोरियम के परिसर में इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राही मूलक योजनाएं खासकर जनजाति वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार उपाय हित लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टालों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया गया है।
स्वास्थ्य परीक्षण
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी के द्वारा आयोजन स्थल पर सम्मिलित होने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा माहिया कराई गई थी चिकित्सकों द्वारा इस अवसर पर नागरिकों को सामान्य जानकारियां पैदा की गई वह सामान्य रोग के मरीजों को दवाइयां वितरित की गई है
कार्यक्रम के शुभारंभ में जनजाति कार्य विभाग की जिला संयोजक श्रीमती पारुल जैन ने आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए प्रतिवेदन का वाचन किया उन्होंने बताया कि स्थल पर कृषि विभाग द्वारा मसूर के मिनी किट 10 कृषकों को वितरित किए जाएंगे वहीं दो किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा वहीं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास ,पीएम जनमन आवास, राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र , खाघ विभाग द्वारा पात्रता पर्ची तथा जनजाति कार्य विभाग द्वारा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से लाभांवित हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर , जिला पंचायत सदस्य श्री धनराज दंागी, श्री राकेश शर्मा, के आलावा अन्य गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी विभिन्न जनजाति वर्ग के सजातीय बंधु मौजूद रहे।
Leave a Reply