हेमंत उपाध्याय, खंडवा
खण्डवा। महेश्वर में आयोजित निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन श्रीमती साधना उपाध्याय के गणगौर दल ने मंच पर बहुत ही सुंदर गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी। विशेष बात यह थी कि नृत्य के दौरान गणगौर के रथो की आकर्षक पिरामिड बनाकर आरती की गई। कलाकारों ने म्हारा पियर म२ बोई गणा गौर२, रुणुबाई की दुलरी गई रे मोर सजान२,आग२ चल२ धनियर राजा आदि मधुर गीतो पर झुम कर रथ नचाए।
Leave a Reply