मंच पर आशुतोष राणा अभिनित रावण के किरदार को मिली नई पहचान
भोपाल: राजधानी के रवींद्र भवन में दैनिक भास्कर के प्रेरणा उत्सव में शुक्रवार को मंचित नाटक हमारे राम ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस नाटक में अभिनेता आशुतोष राणा के रावण ने दर्शकों का दिल जीत लिया। गौरव भारद्वाज निर्देशित इस नाटक में रावण के किरदार को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया गया है। रवींद्र भवन में दैनिक भास्कर के प्रेरणा उत्सव में शुक्रवार को मंचित नाटक हमारे राम ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नाटक की शुरूआत से ही दर्शकों का ध्यान आशुतोष राणा के रावण पर केंद्रित रहा। उनकी दमदार एंट्री और शिव भक्ति को दशार्ने वाले दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक में रावण के 10 सिर और 20 भुजाओं का वरदान मिलने का दृश्य भी बेहद प्रभावशाली था। राम की भूमिका में डॉ. राहुल भुच्चर ने भी शानदार अभिनय किया। उनके संवादों ने दर्शकों को गहरा जीवन दर्शन दिया। नाटक के अंत में उन्होंने कहा, ह्यनारी है आदिशक्ति, इससे नारी का प्रथम नाम होगा। होगी न राम के बाद सिया, अब से केवल सियाराम होगा।ह्ण तीन घंटे तक चले इस नाटक ने दर्शकों को राम और रावण के जीवन दर्शन से रूबरू कराया। आशुतोष राणा के अभिनय ने रावण के किरदार को एक नई पहचान दी है। इस नाटक ने साबित कर दिया कि भारतीय पौराणिक कथाएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं। तीन घंटे तक चले इस नाटक ने दर्शकों को राम और रावण के जीवन दर्शन से रूबरू कराया। आशुतोष राणा के अभिनय ने रावण के किरदार को एक नई पहचान दी है। इस नाटक ने साबित कर दिया कि भारतीय पौराणिक कथाएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं।
Leave a Reply