भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय, भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब और स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसलिंग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को “भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (ब्लड बैंक)” द्वारा रक्तदान महादान शिविर और रक्त परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सीतेश सिन्हा और डायरेक्टर डॉ. अजय भूषण ने रिबन काटकर किया। इसके बाद सभी ने रक्त परीक्षण कराया और शिविर में सबसे पहले रक्तदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में विश्वविद्यालय के छात्रों, छात्राओं और स्टाफ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 110 यूनिट रक्तदान किया। इसके साथ ही 300 से अधिक लोगों ने अपना रक्त परीक्षण कराया। कार्यक्रम में डीन अकादमिक डॉ. विनोद गुप्ता और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने भी रक्त परीक्षण कराया और रक्तदान की महत्ता को सभी के बीच साझा किया।
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (ब्लड बैंक) के डॉक्टरों और अधिकारियों ने शिविर के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया और इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसलिंग के विद्यार्थियों ने इस शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। रोनित मारण, प्रमोद मामले, कावेरी, वैशाली शर्मा, निधि बारे, रक्षा बेले, साक्षी लिखितकर, चेतना, वैभवी सोनी, धुर्व और अंजलि यादव ने सक्रिय रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले ने सभी का आभार व्यक्त किया और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (ब्लड बैंक) के अधिकारियों से भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की अपील की।
Leave a Reply