बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लुक्स और धांसू डांस मूव्स के लिए फेमस एक्टर ऋतिक रोशन अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2024 में आई फिल्म फाइटर में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. इस मूवी में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. वहीं, अब साल 2025 में उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके लव लाइफ, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
ऋतिक की अपकमिंग फिल्में
साल 2025 ऋतिक रोशन के लिए काफी शानदार होने वाला है. इस साल उनकी कुल चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. अगस्त में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ है. ऋतिक के साथ इसमें कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कुछ दिन पहले ‘कृष 4’ पर भी बड़ा अपडेट सामने आया था. मूवी की लगभग शूटिंग पूरी कर ली गई है. ये भी इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा 17 जनवरी को ‘द रोशन्स’ भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. साथ ही अल्फा मूवी भी इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply