बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और एक्ट्रेस प्रिया गिल की साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ को रिलीज हुए 26 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में दीपक और आरती की बिना देखे ही शुरू हुई प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीत लिया था. इसी मौके पर एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक खास नोट लिखा है.
संजय कपूर का पोस्ट
बता दें कि ‘सिर्फ तुम’ की रिलीज को 26 साल पूरे होने पर संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने कई सारे फोटो शेयर किया है. इसके साथ संजय कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘सिर्फ तुम के 26 साल, मेरे 30 साल के सफर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक, सफर जारी है, किसी ने इस फिल्म को मौका नहीं दिया लेकिन दर्शकों के प्यार ने इसे सुपरहिट बना दिया.’
एक्टर संजय कपूर के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. फोटो में कमेंट करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लिखा, ‘बहुत सुन्दर अभिनेत्री है पर वह कहां है?’.
बता दें कि साल 1999 में रिलीज हुई संजय कपूर और एक्ट्रेस प्रिया गिल की फिल्म ‘सिर्फ तुम’ एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में इनके अलावा सुष्मिता सेन, सिमरन और जैकी श्रॉफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म कादल कोट्टै की हिंदी रीमेक है.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply