एक्टर संजय मिश्रा ने अपने करियर में कई कॉमेडी और इमोशनल किरदारों से फैंस के दिल में राज दिया है. 1 अगस्त को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी उन्होंने अपनी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है. वहीं, अब हाल ही में संजय मिश्रा की एक नई फिल्म ‘पोस्टमैन’ का ऐलान हो गया है. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
पोस्टमैन बने संजय मिश्रा
बता दें कि फैजान बाजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर संजय मिश्रा की नई फिल्म ‘पोस्टमैन’ का ऐलान करते हुए पोस्टमैन के गेटअप में उनका पोस्टर शेयर किया है. अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैजान बाजमी ने कैप्शन में लिखा- ‘हर फिल्म एक स्पॉर्क से शुरू होती है. हमारी फिल्म एक चिट्ठी से शुरू हुई. अपनी फिल्म ‘पोस्टमैन’ का पहला लुक शेयर करते हुए प्राउड फील हो रहा है.’
इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- ‘दूरी, फैसलों और एक संदेश के महत्व के बारे में एक कहानी. इस सफर का हिस्सा बनने वाले हर एक व्यक्ति का आभारी हूँ. उन कलाकारों का जिन्होंने खामोशियों में जान फूंक दी. उन क्रू का जिन्होंने अक्षर-अक्षर एक दुनिया गढ़ी.’
संजय मिश्रा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय मिश्रा 1 अगस्त को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आ रहे हैं. इसे अलावा वो हिंदी फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में भी नजर आएंगे.
साभार – lalluram.com

















Leave a Reply