सिद्धार्थ मल्होत्रा की वो फिल्में जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुईं

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लाखों दिलों पर राज किया है. 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां हम उनकी 5 सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात करेंगे, जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुईं.

1. शेरशाह (2021)

सिद्धार्थ मल्होत्रा  की यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट मानी जाती है. कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सिद्धार्थ ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

2. कपूर एंड सन्स (2016)

यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने अर्जुन कपूर का किरदार निभाया. फिल्म में इमोशनल, कॉमेडी और रिलेशनशिप की कहानी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. सिद्धार्थ का सधा हुआ अभिनय इस फिल्म की जान है.

3. एक विलेन (2014)

एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने ग्रे शेड वाले किरदार में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उनके और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट रहा। यह सिद्धार्थ के करियर की पहली बड़ी हिट थी.

4. हंसी तो फंसी (2014)

रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने एक अलग ही अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया. परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने इस फिल्म को खास बनाया.

5. इत्तेफाक (2017)

सस्पेंस-थ्रिलर जॉनर की यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा  के करियर में एक अलग मोड़ लेकर आई. फिल्म की कहानी और सिद्धार्थ की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे एक बेहतरीन थ्रिलर बना दिया.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *