रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यलय के रिसर्च स्कॉलर्स ने पीएचडी कॉलोक्वियम में जीता प्रथम पुरस्कार

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू), भोपाल के रिसर्च स्कॉलर श्री सुधांशु भटनागर, सुश्री नेहा चतुर्वेदी,श्री नितेश कुमार बर्मन ने 15 जनवरी 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल में आयोजित तृतीय पीएचडी कॉलोक्वियम (Colloquium) में सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान प्रस्ताव के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त सत्तम सिंह बर्नेत तथा समृद्धि बाजपेई को द्वितीय पुरस्कार मिला है।

ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा पीएचडी स्कॉलर्स के लिये तृतीय पीएचडी कॉलोक्वियम (Colloquium) का आयोजन किया गया। इसमें आईआईटी, आईआईएम, रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल सहित 20 से अधिक विश्वविद्यालय के 100 स्कॉलर ने पंजीयन कराया जिसमें 60 से अधिक पीएचडी स्कॉलर्स ने सहभागिता की। इनमें प्रदेश, देश एवं विदेश (नेपाल तथा नाईजीरिया) के स्कॉलर्स भी शामिल थे।

सात अलग-अलग थीम जैसे ट्राइब्स, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, अर्बन, कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य (आयुष), बायोडायवर्सिटी एवं ट्रेड पर पीएचडी स्कॉलर्स द्वारा अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। 

कॉलोक्वियम में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर सुश्री नेहा चतुर्वेदी को व्यापार, उद्योग, वित्तीय समावेश एवं नॉलेज इकोनॉमी, श्री नितेश कुमार बर्मन को हेल्थ इनक्लूडिंग आयुष (पब्लिक हेल्थ) एवं श्री सुधांशु भटनागर को सतत शहरीकरण और प्रौद्योगिकी थीम पर प्रस्तुत अनुसंधान प्रस्ताव के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। वहीं श्री सत्तम सिंह बर्नेत को  व्यापार, उद्योग, वित्तीय समावेश एवं नॉलेज इकोनॉमी तथा सुश्री समृद्धि बाजपेई को हेल्थ इनक्लूडिंग आयुष थीम पर प्रस्तुत अनुसंधान प्रस्ताव के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है।

उनकी उपलब्धि के लिए आरएनटीयू के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, उपकुलाधिपति डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रतिकुलपति डॉ. संजीव गुप्ता, कुलसचिव प्रोफेसर संगीता जौहरी और डॉ. नितिन वत्स, निदेशक आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) ने रिसर्च स्कॉलर्स को उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *