फरवरी 2025 में ओटीटी पर कुछ बेहतरीन सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जो अलग-अलग जॉनर की हैं. इसमें एक रोमांटिक, एक कॉलेज बेस्ड और एक फैमिली पर बनी सीरीज है. इन सीरीज की रिलीज डेट आप नोट कर लीजिए.
कोरोना के बाद से ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ गया है. अगर फिल्में थिएटर्स में भी रिलीज हों, लेकिन उन्हें बाद में ओटीटी पर रिलीज किया जाता है. वहीं वेब सीरीज तो शुरू से ओटीटी पर ही रिलीज होती आई हैं. फरवरी 2025 के महीने में भी कुछ वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर आने वाली हैं, जिनका इंतजार फैंस को काफी समय से है. इन सीरीज में आपको ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस देखने के साथ सभी में थ्रिलर भी मिलेगा.
द मेहता बॉयज
बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी स्टारर वेब सीरीज ‘द मेहता बॉयज’ को बोमन ईरानी ने ही डायरेक्ट किया है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी से स्ट्रीम करेगी. इसमें पिता और बेटे की कहानी दिखाई जाएगी जो आपके दिल को छू सकती है.
उप्स अब क्या
श्वेता बसु प्रसाद, आश्मिन गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन और एमी एला स्टारर इस सीरीज को प्रेम मिस्त्री और डेबतमा मंडल ने डायरेक्ट किया है. 20 फरवरी को ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस सीरीज में एक फीमेल यंगस्टर की कहानी दिखाई गई है, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती है. इसके बाद उसे क्या-क्या परेशानी होती है ये सीरीज इसी पर है. कुछ रोमांटिक, कुछ कॉमेडी और ढेर सारे ड्रामा से भरी होगी ये सीरीज, जैसा कि इसके टीजर में दिखाया गया था.
मिसेज
सान्या मल्होत्रा, निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, अपर्णा घोषल, मृणाल कुलकर्णी और नित्या मोयल स्टारर इस वेब सीरीज को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है. 7 फरवरी को ये सीरीज जी5 पर रिलीज होगी. इसमें सान्या मल्होत्रा और निशांत दहिया लीड रोल में दिखेंगे. सीरीज में दिखाया जाएगा कि सोसाइटी का मानना है कि एक हाउसवाइफ की पहचान उसके पति से होती है और वो कुछ नहीं कर सकती. लेकिन ऐसा नहीं है, वो चाहे तो लोगों के इस माइंडसेट को बदल भी सकती है और हर वो काम कर सकती है, जो वो घर संभालते हुए करना चाहे. इस सीरीज से हर वो महिला कनेक्ट कर सकती है, जिसके साथ ऐसी स्थिति पैदा होती है.
साभार – sumanasa.com
Leave a Reply