रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक मना 76वां गणतंत्र दिवस

एनसीसी नेवल विंग के कैडेट्स ने राष्ट्रध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. संजीव गुप्ता और कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने ध्वज फहराया। इसके उपरांत विश्वविद्यालय के एनसीसी नेवल विंग के ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल और इंस्ट्रक्टर दुर्गा वर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। यह दिन हमें हमारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का स्मरण कराता है। हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर देश की उन्नति में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं डॉ. संगीता जौहरी ने कहा‌ गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल्यों का स्मरण कराता है। यह दिन देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए समर्पित है। हम सभी को मिलकर इन मूल्यों का पालन करना चाहिए और भारत को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय की छात्रा जिया सिंह ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए देश के हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रा इरा सक्सेना ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्र सत्यम ने देशभक्त गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं टैगोर राष्ट्रीय नाटक विद्यालय के छात्रों के समूह ने भी देशभक्ति गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।

अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अंकित पंडित सहित सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *