कलेक्टर श्री सिंह ने किया हितग्राही श्री सुखदास बघेल के खेत में बने नवनिर्मित बायो गैस प्लांट का निरीक्षण

छिन्दवाडा : कृषि विभाग की बायो गैस संयंत्र योजना का लाभ लेकर जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया के कृषक श्री सुखदास बघेल ने अपने खेत में बायो गैस संयंत्र का निर्माण कराया है। इस नवनिर्मित बायो गैस का औचक निरीक्षण करने आज कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह हितग्राही के खेत में पहुंचे। इस दौरान उप संचालक उद्यानिकी श्री एम. एल.उईके, सहायक संचालक कृषि श्री सचिन जैन, एस.ए.डी.ओ.सुश्री श्रृद्धा डेहरिया, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री प्रेरणा चौकसे, हितग्राही श्री बघेल के परिजन और क्षेत्र के अन्य कृषक उपस्थित थे।

        कृषक श्री बघेल ने कृषि विभाग की बायो गैस संयंत्र योजना से बायो गैस प्लांट का निर्माण कराया है, जिसमें योजना के तहत उन्हें 22 हजार की सब्सिडी प्राप्त हुई है। उनका प्लांट एक सप्ताह पूर्व ही बनकर तैयार हुआ है। इस प्लांट से बायो गैस निर्माण से उन्हें दोहरा लाभ होगा, एक ओर अपनी 5 एकड़ जमीन में जैविक खेती के लिए खाद प्राप्त होगी, दूसरी ओर बायो गैस से ईंधन भी मिलेगा। कृषक श्री बघेल खेती के साथ गाय और बकरी का पालन भी करते हैं। जिसके लिए कलेक्टर श्री सिंह ने उनकी सराहना की और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कराएं कि योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि हितग्राही के खाते में पहुंच चुकी है।

       उल्लेखनीय है कि जिले में बायो गैस संयंत्र योजना के अंतर्गत 95 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले के अधिक से अधिक कृषक इस योजना से लाभान्वित हों, इसके लिए कलेक्टर श्री सिंह ने प्रगति की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिए समय सीमा की बैठक में रखा है। परिणाम स्वरूप अभी तक 95 के लक्ष्य के विरुद्ध 106 हितग्राहियों के पंजीयन हो चुके हैं। जिनमें से 50 हितग्राहियों के बायो गैस प्लांट बनकर तैयार हो चुके हैं और 25 निर्माणाधीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *