स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा छात्रों के लिए ओरियंटेशन सेशन का आयोजन

भोपाल। स्कोप डिफेंस अकादमी (एसडीए) – स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) और निशम – द जनरल अकादमी द्वारा स्थापित मध्य भारत में एक गुणवत्तापूर्ण रक्षा अकादमी है। यह सशस्त्र बलों से जुड़ी सभी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करता है। स्कोप डिफेंस अकादमी का नेतृत्व मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) कर रहे हैं। एसएसबी बैच (SSB) के लिए पहला प्रारंभिक पाठ्यक्रम 03-01-2025 को शुरू किया गया है। इस अवसर विशेष ओरियंटेशन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें स्कोप डिफेंस अकादमी के निदेशक मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) ने छात्रों को गौरवशाली सशस्त्र बलों में शामिल होने और सशस्त्र बलों से जुड़ी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कोप डिफेंस अकादमी के इच्छुक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इस दौरान बताया कि कैसे हमारे युवा सशस्त्र बलों के माध्यम से देश की सेवा कर सकते हैं और स्कोप स्कोप डिफेंस अकादमी युवाओं को सशस्त्र बलों की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता कैसे दिला सकती है। एसजीएसयू के रजिस्ट्रार डॉ. सीतेश सिन्हा और विज्ञान संकाय के डीन डॉ. सत्येन्द्र खरे भी उपस्थित थे।

ब्रिगेडियर अरुण नायर, एसएम सेना मेडल, निदेशक राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड इस समारोह के मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने अपने अमूल्य सेना अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने कार्यक्रम के प्रतिभागियों के साथ अपने सेवा अनुभव साझा किए और उन्हें कभी हार न मानने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका सपना देश की सेवा करना है। ग्रुप कैप्टन अमिताभ रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल और श्री के.के.सक्सेना सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

एसडीए की एक टीम जिसमें कमांडर आरएमपीएस सोमल (सेवानिवृत्त), विंग कमांडर मनीष मिश्रा (सेवानिवृत्त), और विंग कमांडर अरुण पांडे (सेवानिवृत्त) भी इस अवसर पर मौजूद रहे। श्रीमती विशाखा ने इस समारोह का कुशलतापूर्वक संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *