भोपाल। आईसेक्ट पब्लिकेशन के मंच (हॉल नंबर 2, स्टॉल N-07) पर विज्ञान पुस्तकों का लोकार्पण विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली में किया गया। समारोह में विज्ञान प्रगति के संपादक मनीष मोहन गोरे, विज्ञान कथाकार समीर गांगुली, विज्ञान लेखक मनीष श्रीवास्तव और अनुपमा गोरे जी की पुस्तकों का विमोचन हुआ। इस मौके पर विज्ञान पुस्तकों के लेखकों ने अपनी पुस्तकों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर आईसेक्ट प्रतिनिधि सुश्री पुष्पा असिवाल, श्री महीप निगम और श्री संजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विश्व पुस्तक मेला 2025 में हुआ विज्ञान पुस्तकों का लोकार्पण

Leave a Reply