‘तरंग’ का भव्य समापन: रैम्प वॉक और ट्रेडिशनल डे का आयोजन

भोपाल, (दिनेश दवे)। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में पिछले तीन दिवसों से जारी वार्षिकोत्सव ‘तरंग’ के चौथे व अंतिम दिन ट्रेडिशनल डे ‘आरम्भ’ का आयोजन ‘रैम्प पर परंपराएं’ थीम के अंतर्गत हुआ। विभिन्न भारतीय राज्यों की परंपराओं को प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न पोशाकों के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया। परिधान की सुंदरता के साथ-साथ मानसिक स्तर को भी प्रतिभागियों से पूछे गये प्रश्नों के माध्यम से परखा गया। इस प्रतियोगिता में 5 अलग-अलग श्रेणियों में 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में फैशन के संसार में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले- सपना सिंह परमार, शिल्पा मालावार एवं मधुरिमा राजपाल ने उत्कृष्ट निर्णय देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों ने अलग- अलग राज्यों की पोशाकें पहनकर उनका प्रतिनिधित्व किया। 5 विजेताओं का चयन 3 कठिन पड़ावों से गुज़रकर विभिन्न श्रेणियों में हुआ । प्रतियोगिता की ‘फ्यूज़न’ श्रेणी में प्रथम स्थान तनीषा कुकरेजा एवं द्वितीय स्थान जिया सरकार ने प्राप्त किया। ‘रॉयल राउंड’ श्रेणी में नूरिया ने प्रथम तथा अंशुल कुमार तिवारी ने द्वितीय पुरुस्कार जीता। वहीं ‘रीजनल राउंड’ में नेतन्या कैथुन प्रथम व आयुष सक्सेना द्वितीय स्थान पर रहते हुए विजेता घोषित हुए। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक ‘धरोहर, ट्रेडिशनल टैक्सटाईल प्रिंट डिज़ाईनर’ एवं ‘हैण्डब्लॉक प्रिंट स्टूडियो’ रहे। फोटोग्राफी एवं फ़िल्म मेकिंग प्रतियोगिता में भी कुल 17 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत’ था।  प्रतिभागियों ने इस थीम को कैमरे में ‘भारत की कहानी कैमरे की ज़ुबानी’ द्वारा चरितार्थ किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका डॉ. संजीव गुप्ता, श्री आलोक मिश्रा, श्री ऋतेन्द्र कुमार तथा डॉ. आलोक रस्तोगी ने निभाई । मोबाइल फोटोग्राफी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार कपिल राज तथा द्वितीय पुरस्कार ऋषिता कपूर ने प्राप्त किया। वहीं डीएसएलआर फोटोग्राफी में कपिल राज ने प्रथम स्थान अर्जित किया। शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग में पी किशन नायडू प्रथम तथा संयुक्त रूप से मोहित शर्मा व कपिल राज द्वितीय स्थान पर रहते हुए विजेता घोषित हुए। संचालक डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का आकर्षक रूप देखकर यह कहा कि आईईएचई को आशीर्वाद हेतु माँ स्वयं उपस्थित हैं। तरंग की सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु संयोजक डॉ. इंदु पांडेय मैडम सहित सभी कमेटी मेम्बर्स एवं संस्थान के विद्यार्थियों को बधाई दी। इस प्रकार उत्साह, उमंग व प्रतिभा की त्रिवेणी स्वरुप वार्षिकोत्सव ‘तरंग’ के सफल आयोजन का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *